अच्ची बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री मनुष्य को विचारवान बनने पर जोर दे रहे हैं. बाबा बागेश्वर कह रहे हैं कि दुनिया के अधिकांश लोग विकारवान हैं, जो वासना, क्रोध, ईर्ष्या और कामनाओं से भरे हैं. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि जिस प्रकार भरे हुए कप में चाय नहीं ठहरती, उसी प्रकार विकारों से भरे मन में सत्य, प्रेम और भक्ति का रस नहीं टिकता. देखें अच्छी बात.