scorecardresearch

Acchi Baat: शिव और राम भक्ति, कृपा पाने को उमड़े भक्त... गूंजे जयकारे..देखिए अच्छी बात

अच्छी बात का ये एपिसोड आध्यात्मिकता से भरा हुआ है. इसमें भगवान शिव और भगवान राम के प्रति भक्तों की गहरी आस्था का प्रदर्शन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत शिव तांडव की धुन से होती है, जहाँ भक्त "मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी" जैसे भजनों पर झूमते हैं. दर्शक दोनों हाथ उठाकर और तालियाँ बजाकर अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं. "हर हर महादेव" के जयकारे गूंजते हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. कार्यक्रम में "सत्यम शिवम् सुन्दरम" का भी जाप किया जाता है, जो ईश्वर की सत्यता, शिव की शक्ति और उनकी सुंदरता को दर्शाता है. बाद में, कार्यक्रम भगवान राम की भक्ति की ओर मुड़ता है, जहाँ "सीता राम हनुमान" के नारे लगाए जाते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ देखिए अच्छी बात.