अच्छी बात के इस एपिसोड में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संबोधन की शुरुआत 'श्री राम' और 'हनुमान जी महाराज' के जयकारों से की. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में शायरी सुनाते हुए कहा, 'उस चाँद को बड़ा गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है, अब उसको भी कौन खबर दे यारो मेरे पास तो बालाजी जैसा कोई नूर है.' कथा के दौरान उन्होंने श्रोताओं से 'दादा सोमनाथ' और 'भारत हिंदू राष्ट्र' के जयकारे लगवाए. धीरेंद्र शास्त्री ने चुटकी लेते हुए कहा, 'द्वारकाधीश को कौन-कौन मानता है... तो ताली कौन बजाएंगे वेस्ट इंडीज के लोग?' उन्होंने 'सत्यम शिवम सुंदरम' का भी जिक्र किया. देखिए अच्छी बात.