scorecardresearch

Acchi Baat: वीर हनुमान करते हैं भक्तों का कल्याण, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान अपने जीवन की एक भावुक और चमत्कारिक घटना साझा की. उन्होंने बताया कि करीब 10-12 साल पहले जब उन्होंने एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया था, तब वे भारी कर्ज में डूब गए थे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'चौथी पांचवीं सीढ़ी पर जैसे ही पैर रखा पूज्य श्री सन्यासी बाबा बोल पड़े जा चिंता ना कर कल सुबह तक तेरी व्यवस्था हो जाएगी'. उन्होंने बताया कि कैसे अगले ही दिन झांसी से आए एक अनजान व्यक्ति ने रुपयों से भरा बैग देकर उनकी सारी उधारी चुका दी. शास्त्री ने भक्तों को भरोसा दिलाया कि यदि हनुमान जी पर सच्ची निष्ठा हो, तो वे कभी अपने भक्त का साथ नहीं छोड़ते. उन्होंने कैंसर अस्पताल बनाने के अपने संकल्प को भी दोहराया और कहा कि भगवान जिन्हें चुनते हैं, वही कथा में बैठ पाते हैं.