अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सुंदरकांड के पाठ से मिलने वाले पांच फलों पर प्रकाश डाला, जिसमें सबसे प्रमुख श्री राम की भक्ति की प्राप्ति है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हनुमान जी संकटमोचन हैं, जिन्होंने न केवल वानरों और माता जानकी का, बल्कि स्वयं भगवान राम का भी संकट दूर किया. धीरेंद्र शास्त्री ने आधुनिक समाज पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'तुम्हारी बेटी या बेटा पढ़ लिख कर बड़ा हो गया, लेकिन अगर वो इंसान नहीं बन पाया तो उसकी पढ़ाई लिखाई नौकरी किसी काम की नहीं है.' उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें संस्कारवान, इंसान और 'कट्टर हिंदू' बनाएं ताकि वे अपनी संस्कृति और देश की रक्षा कर सकें. उन्होंने आधुनिक जीवनशैली की आलोचना करते हुए कहा कि कैसे लोग भौतिक रूप से करीब लेकिन भावनात्मक रूप से दूर हो गए हैं. देखिए अच्छी बात.