scorecardresearch

Acchi Baat: संगीतमय भजन से करें दिन शुरू, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में गुरुवर की महिमा का वर्णन किया गया है. बताया गया कि गुरुवर हर पल साये की तरह साथ चलते हैं और माँ-बाप की तरह ध्यान रखते हैं. वक्ता ने कहा कि गुरुदेव बिन बोले ही हर कार्य को पूरा करते हैं और भक्तों के दोषों को भुलाकर उन्हें क्षमा करते हैं. जब भी किसी को आवश्यकता होती है, गुरुदेव सहारा देते हैं. प्रवचन में यह भी बताया गया कि गुरुवर मन की पीड़ा को समझते हैं और सिंहासन छोड़कर भी सहायता के लिए आते हैं. भक्तों को अपनी चिंताएं गुरुवर पर छोड़ने का संदेश दिया गया. देखिए अच्छी बात.