अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 'जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे सब' चौपाई के महत्व को समझाया है. इसके पांच प्रमाण दिए गए. पहला प्रमाण वाल्मीकि जी का है, जो 'मरा मरा' जपकर ब्रह्म के समान हो गए और आदिकवि कहलाए. दूसरा प्रमाण नारद जी का है, जो दासी पुत्र से ब्रह्मा पुत्र नारद बन गए. तीसरा प्रमाण विभीषण का है, जो रावण के भाई होने के बावजूद राम जी की कृपा से लंका के प्रमुख बने. चौथा प्रमाण सुग्रीव का है, जो बाली के डर से ऋषिमूक पर्वत पर रहते थे, राम जी की कृपा से राजा बने और उनका शत्रु मारा गया. हनुमान जी ने राम जी को सुग्रीव के पास ले जाते समय कहा, 'जिसके माथ पर तुम्हारा हाथ रख जाए, अगर वो भी गिर जाएगा तो फिर बच कौन पायेगा?' पांचवां प्रमाण शबरी माता का है, जिन पर राम जी ने कृपा की. यह सभी उदाहरण राम जी की कृपा के प्रभाव को दर्शाते हैं. देखिए अच्छी बात.