scorecardresearch

Acchi Baat: हनुमान जी की भक्ति से पाएं चिंता मुक्त जीवन, हर झंझट का मिलेगा समाधान..देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि संत तुलसीदास ने हनुमान जी की कृपा से भगवान राम के दर्शन किए. कथा में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि कैसे हनुमान जी गुरु बनकर राम से मिलवाते हैं. इस चर्चा में बताया गया कि यदि व्यक्ति भगवान के भरोसे रहता है, तो उसे अपनी चिंता स्वयं नहीं करनी पड़ती. भगवान उसकी सारी चिंताएं संभाल लेते हैं. एक उदाहरण श्री नारायण दास भक्त माली जी महाराज का दिया गया, जिन्हें वृंदावन जाने के लिए अचानक ट्रेन का टिकट मिला. इसके साथ ही, एक महात्मा और शिष्य की कहानी भी सुनाई गई, जिसमें 'बिल्ली मत पालना' का उपदेश दिया गया. इस कथा का आशय यह है कि हमें अनावश्यक झंझट नहीं पालने चाहिए, क्योंकि एक छोटी समस्या कई बड़ी समस्याओं को जन्म दे सकती है. इन सभी झंझटों से मुक्ति का एक ही उपाय है. हनुमान जी की भक्ति को जीवन में उतारना. देखिए अच्छी बात.