अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की आठ सिद्धियों में से तीन प्रमुख सिद्धियों का वर्णन किया. पहली सिद्धि 'अणिमा' है, जिससे हनुमान जी मच्छर जैसा छोटा रूप धारण कर सकते हैं. इसका प्रयोग उन्होंने लंका में प्रवेश करते समय और सुरसा के विशालकाय मुख में घुसकर बाहर आने के लिए किया था. दूसरी सिद्धि 'महिमा' है, जिससे वे असीमित रूप से विशाल हो सकते हैं. तीसरी सिद्धि 'गरिमा' है, जिससे वे अपना भार असीमित बढ़ा सकते हैं, जिसका प्रमाण महाभारत में मिलता है जब भीम उनकी पूंछ हिला नहीं पाए थे. प्रवचन में हनुमान जी की पूंछ के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे रावण और उसकी पूरी सेना भयभीत रहती थी. देखिए अच्छी बात.