अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि संतों की कृपा से हनुमान जी की प्राप्ति होती है और हनुमान जी से भगवान की प्राप्ति होती है. वो कह रहे हैं कि संतों की कृपा श्रद्धा से मिलती है, और श्रद्धा भगवान की कथा सुनने से उत्पन्न होती है. कथा में मन लगे या न लगे, बैठना चाहिए क्योंकि यह भगवान तक पहुंचाती है. देखिए अच्छी बात.