scorecardresearch

Acchi Baat: हनुमान हैं बल, बुद्धि और ज्ञान से भरपूर, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में भगवान हनुमान के पराक्रम और बुद्धि का बखान किया गया. इसमें उनके जन्म से लेकर उनके 'अनलिमिटेड' बल और बुद्धि के कई प्रसंग सुनाए गए. कथावाचक ने दावा किया, 'दुनिया की पहली एन्डोस्कोपी हमारी बजरंगबली ने चालू की,' उन्होंने यह बात सुरसा द्वारा हनुमान को निगलने की कोशिश के प्रसंग में कही. कथा के अनुसार, जब सुरसा ने अपना मुँह 100 योजन तक फैला लिया, तो हनुमान ने अत्यंत छोटा रूप धर लिया और उसके मुँह में घुसकर बाहर आ गए. इसे ही दुनिया की पहली एंडोस्कोपी बताया गया. प्रवचन में यह भी बताया गया कि हनुमान की माता अंजनी पूर्व जन्म में पुंजिकस्थला नाम की अप्सरा थीं, जिन्हें एक ऋषि के श्राप के कारण वानरी बनना पड़ा. कथा में बल और बुद्धि के महत्व पर भी ज़ोर दिया गया, जिसमें हनुमान को दोनों में श्रेष्ठ बताया गया है.