scorecardresearch

Acchi Baat: पवनपुत्र बनाएंगे आपके बिगड़े काम, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हनुमान जी ने अपनी पूंछ से रावण की अजर-अमर सेना को बांध दिया और उन्हें गुरुत्वाकर्षण सीमा से बाहर फेंक दिया. रावण स्वयं युद्ध में आया और हनुमान जी की पूंछ उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन हनुमान जी उड़ गए. इस दौरान यह बताया गया कि संतों के चरणों को पकड़ना चाहिए और जो संतों के चरणों की जगह पूंछ यानी प्रतिष्ठा को उखाड़ने का काम करता है तो ना तो वो धरती का रहता है, ना आसमान का. इस चर्चा में हनुमान जी की अष्ट सिद्धियों का वर्णन किया गया. देखिए अच्छी बात.