अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी को 'पोस्टमैन' बता रहे हैं, जो भक्त को भगवान राम से मिलाते हैं. व्यक्ति को माया का गुलाम न बनकर माधव का गुलाम बनने की प्रेरणा दी गई है. माया के गुलाम बनने पर चिंता करनी पड़ती है, जबकि भगवान के पुजारी बनने पर भगवान चिंता करते हैं. चिंता सबको खाती है. महान बनने के लिए प्रभु के चरणों को पकड़ने का उपाय बताया गया है. हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो भक्त की खबर राम जी तक और राम जी की खबर भक्त तक ला सकते हैं. हनुमान जी ने सुग्रीव जी, विभीषण जी को राम जी से मिलवाया, जानकी जी और राम जी के बीच संदेश का आदान-प्रदान किया. देखिए अच्छी बात.