अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के माता सीता से मिलन की कहानी बता रहे है. श्री राम से विलग होकर लंका की अशोक वाटिका में माता सीता शोकग्रस्त थीं, अपनी स्थिति को 'मानव मोहे जाने हत भागी' के रूप में अनुभव कर रही थीं. इसी समय, प्रभु राम के दूत हनुमान वहाँ पहुँचे और उन्होंने सीता को धीरज बँधाते हुए कहा, 'राम दूत में माँ तू जाने की. प्रमाणस्वरूप श्री राम की मुद्रिका प्रस्तुत की. इस पर सीता ने हनुमान को पहचाना, राम और लक्ष्मण की कुशलता पूछी, जिसके उत्तर में हनुमान ने श्री राम के गुणों का वर्णन किया और शीघ्र ही उनके द्वारा सीता को मुक्त कराने का आश्वासन दिया, जिससे सीता को सांत्वना प्राप्त हुई. देखिए अच्छी बात.