Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामेश्वरम से जुड़ी गिलहरी की कथा सुना रहे हैं. वो बता रहे हैं कि कैसे टूट गई हनुमान जी की पूंछ? रामेश्वरम में कैसे स्थापित हुआ शिवलिंग? धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि वहां श्री राम संग पूजे जाते हैं बजरंगबली. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.