scorecardresearch

Acchi Baat: चिंता से मुक्ति का मार्ग और सफलता के सूत्र, देखिए अच्छी बात

चिंता से मुक्त होने का सर्वोत्तम उपाय वर्तमान में जीना है. छोटे बच्चे छोटी उपलब्धि पर भी खुश हो जाते हैं क्योंकि वे वर्तमान में जीते हैं. एक नगर में राजा ने बच्चों को शेर और हाथी खाने की बात करते सुना, पर वे शक्कर के शेर-हाथी थे. बच्चे थोड़ी सी उपलब्धि में खुश हो गए. एक बूढ़ा अमीर आदमी अपनी नौ पीढ़ियों की संपत्ति का हिसाब लगवाता है. मुनीम बताता है कि नौ पीढ़ियां बिना काम किए खा सकती हैं. इस पर सेठ बीमार हो जाता है और कहता है, "मेरी नौ पीढ़ी तो बैठ करके खा लेगी पर दशमी का क्या होगा?" देखिए अच्छी बात.