scorecardresearch

Acchi Baat: प्रभु कृपा से सुधरेगा जीवन, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि चिंता से मुक्त होने का सर्वोत्तम उपाय वर्तमान में जीना है. छोटे बच्चे थोड़ी सी उपलब्धि में खुश हो जाते हैं, क्योंकि वे वर्तमान में जीते हैं. एक अमीर सेठ अपनी नौ पीढ़ी की संपत्ति होने के बावजूद दसवीं पीढ़ी की चिंता में बीमार पड़ गया. यह मन का खेल है जो हमें पड़ोसी का गार्डन ज्यादा हरा भरा दिखाता है और अपनी गाड़ी कम चमकदार. जीवन में संघर्ष का महत्व है. देखिए अच्छी बात.