scorecardresearch

Acchi Baat: राम बनाएंगे आपके बिगड़े काम, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान शंकर और हनुमान जी के एक रूप होने का वर्णन किया गया. बताते हैं कि भगवान शंकर ने नर रूप में आ रहे नारायण की सेवा के लिए वानर रूप धारण किया. कथा में एक चौपाई को केंद्र में रखा गया: 'जीस पर राम जी की कृपा हो जाएगी, उस पर सबकी कृपा हो जाएगी.' धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रावण वध के बाद मंदोदरी ने प्रभु श्रीराम से भेंट की. मंदोदरी ने बताया कि बल, शक्ति और परिवार में रावण राम से आगे थे, परंतु रावण की एक कमी थी. रावण दूसरों की स्त्री को अपना बनाना चाहता था, जबकि राम ने छाया देखकर भी मंदोदरी को माँ कहकर संबोधित किया. इसी चरित्र के कारण राम की विजय हुई और रावण की हार. जीवन में कर्मों की कमाई ही साथ जाती है, धन, दौलत या परिवार नहीं. श्रोताओं को राममय जीवन जीने का संदेश दिया गया.