scorecardresearch

Acchi Baat: मां बाप के हाथ में है बच्चे का भविष्य, अच्छे संस्कार से बन सकते महान.. देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री संस्कारों के महत्व पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया संस्कार के बल से जीती जा सकती है, लेकिन अहंकार के बल से जीती हुई दुनिया भी हारी जा सकती है. उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को डीएम, आईएएस या इंजीनियर बनाने से पहले एक संस्कारी इंसान बनाएं. धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी के मंगलमय स्वरूप का भी वर्णन किया और उन्हें संतों का रक्षक और राक्षसों का भक्षक बताया. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कहाँ रहते हैं, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि आप कैसे रहते हैं.