scorecardresearch

Acchi Baat: राम बनाएंगे आपके बिगड़े काम, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान राम के पवित्र चरित्र की महिमा का वर्णन किया है, जिसमें हनुमान जी को शंकर का अवतार बताया गया है. कथा में रावण की मृत्यु के बाद मंदोदरी और श्रीराम के संवाद का मार्मिक चित्रण है. मंदोदरी अपने पति रावण की हार और राम की जीत का कारण पूछती हैं. श्रीराम के चरित्र की महानता पर प्रकाश डालते हुए मंदोदरी कहती हैं, 'एक मेरा पति था जो दूसरों की स्त्री को अपना बनाना चाहता था और एक राम तुम हो छाया देख कर के भी माँ से सम्बोधित करते हो, ऐसा चरित्र राम का.' कथावाचक समझाते हैं कि व्यक्ति का चित्र नहीं, बल्कि चरित्र शुद्ध होना चाहिए और अंत में व्यक्ति के साथ केवल उसके कर्मों की कमाई ही जाती है, धन-दौलत या परिवार नहीं. यह कथा जीवन में सदाचार और अच्छे कर्मों के महत्व पर जोर देती है. देखिए अच्छी बात.