scorecardresearch

Acchi Baat: भगवान के भजन में है असली आनंद...देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुना रहे हैं, जिसे सुनने के लिए विशाल जनसमूह एकत्रित हुआ है. तीन पंडालों में श्रोता खचाखच भरे हुए हैं, और बाहर सड़कों पर भी लोग माइक के माध्यम से कथा सुन रहे हैं. कथा के दौरान 'सत्यम शिवम सुंदरम' और 'सीता राम हनुमान' जैसे भजनों का गायन हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'जो आनंद भगवान के भजन में है वो कही पर भी नहीं है.. तुम बालाजी के हो जाओ'. देखिए अच्छी बात.