scorecardresearch

Acchi Baat: प्रभु कृपा से सुधरेगा जीवन, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि वर्तमान में जीने की कला तनाव से मुक्ति का सर्वोत्तम उपाय है. छोटे बच्चे छोटी उपलब्धि पर खुश हो जाते हैं क्योंकि वे वर्तमान में जीते हैं. एक धनी सेठ अपनी नौ पीढ़ियों की संपत्ति होने के बावजूद दसवीं पीढ़ी के भविष्य की चिंता में बीमार पड़ गया. यह मन का खेल है जो हमें अपनी चीजों से अधिक दूसरों की चीजों में खुशी दिखाता है. जीवन में संघर्ष का महत्व समझाया गया है. कहा गया है कि 'बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता'. सूरज की तरह चमकने के लिए तपना पड़ता है, सोने को आभूषण बनने के लिए अग्नि में जलना पड़ता है. हनुमान जी के चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही गई, जिन्होंने लंका में जानकी माता की खोज के लिए घर-घर जाकर संघर्ष किया. देखिए अच्छी बात.