scorecardresearch

Acchi Baat: अपनी सोच जैसा ही दिखता है संसार, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने सत्संग के दौरान 'दृष्टि और सृष्टि' के महत्व को समझाने के लिए एक घोड़े और हरे चश्मे की रोचक कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसे एक व्यक्ति ने महात्मा की सलाह पर सूखी घास न खाने वाले घोड़े को हरा चश्मा पहनाकर उसकी समस्या सुलझाई. उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि दुर्योधन को दुनिया में कोई अच्छा इंसान नहीं मिला, जबकि युधिष्ठिर को कोई बुरा नहीं मिला, जो यह सिद्ध करता है कि इंसान को दुनिया वैसी ही दिखती है जैसा उसका अपना नजरिया होता है. उन्होंने श्रोताओं को प्रेरित किया कि वे केवल धन कमाने में ही नहीं, बल्कि परमार्थ और ईश्वर की भक्ति में भी अपना समय लगाएं. देखिए अच्छी बात.