scorecardresearch

Acchi Baat: श्रीराम के नाम का चमत्कार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रामायण के सबरी प्रसंग के माध्यम से जीव दया और गुरु भक्ति का गहरा महत्व समझाया है. उन्होंने बताया कि कैसे सबरी ने अपने विवाह के दौरान होने वाली पशु बलि को रोकने के लिए अपना घर त्याग दिया था. उन्होंने कड़े शब्दों में मांसहार का विरोध करते हुए कहा, 'भूखे मर जाना पर किसी को मार कर के अपना पेट मत भरना, तुमसे बड़ा पापी कोई नहीं है.' उन्होंने मतंग मुनि और सबरी के अटूट विश्वास का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु के वचनों पर भरोसा ही ईश्वर प्राप्ति का एकमात्र मार्ग है. उनके अनुसार, भगवान राम को सबरी की भक्ति को सिद्ध करने के लिए ही वनवास जाना पड़ा. अंत में, उन्होंने 'ओ पापी मन कर ले भजन' गीत के माध्यम से जीवन की नश्वरता और भक्ति की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे श्रोताओं को आध्यात्मिक प्रेरणा मिली. देखिए अच्छी बात.