scorecardresearch

Acchi Baat: नाम जप से कैसे बदलता है भाग्य? अच्छी बात में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जानिए

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की भक्ति और भगवान के नाम जाप की महिमा का वर्णन किया. उन्होंने 'रसगुल्ला' और 'गाली' का उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे गाली सुनने से क्रोध आता है, वैसे ही भगवान का नाम लेने से प्रभु प्रसन्न होते हैं. वक्ता ने गृहस्थ जीवन में, जैसे रसोइ बनाते या झाड़ू लगाते समय, 'सीताराम' नाम जपने की सलाह दी ताकि हर कार्य प्रभु की सेवा बन सके. देखिए अच्छी बात.