scorecardresearch

Acchi Baat: भक्त के हर कष्ट को दूर करते हैं राम, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

आज के समय में जब मोबाइल फोन ने परिवारों को अलग कर दिया है, तब रामायण काल की पारिवारिक एकजुटता और संस्कारों की याद आती है. इस कथा में हनुमान जी के जीवन से पांच महत्वपूर्ण सीखें बताई गई हैं. पहली सीख जीवन में मंगल लाना है, दूसरी किसी भी काम में तब तक डटे रहना जब तक वह पूरा न हो जाए. तीसरी सीख खुद अच्छे कामों से जुड़ना और दूसरों को भी जोड़ना है. चौथी सीख लोगों को तोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ना है. पांचवीं और सबसे महत्वपूर्ण सीख विनम्रता है, जो सभी मुसीबतों को टाल सकती है. देखिए अच्छी बात.