scorecardresearch

Acchi Baat: भगवान पर दृढ़ भरोसे से हर काम होगा सफल, दूर होगी हर चिंता...देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में भगवान पर अटूट भरोसे के महत्व पर प्रकाश डाला गया. यह बताया गया कि जिन्हें भगवान पर भरोसा होता है, उनके भरोसे को भगवान टूटने नहीं देते. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि जब से उन्होंने होश संभाला है, तब से केवल भरोसे पर ही काम किया है. दिल्ली आने की क्षमता न होने के बावजूद, हनुमान जी की कृपा और भरोसे से आज वे दिल्ली में कथा सुना रहे हैं. 2016 और 2017 में दिल्ली में कथाएं करने के बाद उनका भरोसा और बढ़ा. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि यह दृढ़ विश्वास है कि भगवान राम और सीता साथ हैं, सभी चिंताओं को दूर करता है और हर कार्य को सफल बनाता है. देखिए अच्छी बात.