अच्छी बात के इस एपिसोड में, भगवान श्रीराम के चरित्र की पवित्रता और रावण की पत्नी मंदोदरी के साथ उनके संवाद पर प्रकाश डाला गया. जब मंदोदरी ने अपने पति रावण की हार का कारण पूछा, तो श्रीराम ने विनम्रता से उनसे ही इसका उत्तर जानना चाहा, तब मंदोदरी ने कहा, ‘एक मेरा पति था जो दूसरों की स्त्री को अपना बनाना चाहता था, और एक राम तुम हो जो छाया देख कर के भी माँ से सम्बोधित करते हो’. इस कथा के माध्यम से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आज के समाज पर भी टिप्पणी की, जहां लोग अपने 'चित्र' यानी बाहरी सुंदरता पर ध्यान देते हैं, लेकिन उनका 'चरित्र' कमजोर हो गया है. प्रवचन में यह भी समझाया गया कि जीवन नश्वर है और धन, दौलत या परिवार अंत तक साथ नहीं निभाते, केवल व्यक्ति के कर्म ही उसके साथ जाते हैं.