scorecardresearch

Acchi Baat: प्रभु की भक्ति में लीन होने से होगा उद्धार, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि सच्चा शिष्य वही है जो अपने गुरु के संकल्पों को आगे बढ़ाए. उन्होंने ने कुम्हार और घड़े का उदाहरण देते हुए समझाया कि 'गुरु डांटता इसलिए है कि हमारा चेला बिखर ना जाए.' कार्यक्रम में हनुमान जी के भजन भी गाए गए और भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. वक्ता ने माता-पिता और गुरु का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. देखिए अच्छी बात.