scorecardresearch

Acchi Baat: झूठ, लालच से रूठ जाते हैं भगवान, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा के तीसरे और चौथे अध्याय के बारे में बता रहे हैं. कथावाचक बताते हैं कि कैसे साधु नाम के बनिया ने दंडी स्वामी (भगवान) से अपनी नाव में धन होने की बात छिपाई और झूठ बोला कि उसमें केवल लता-पत्ते हैं. इस झूठ के कारण उसका सारा धन वास्तव में लता-पत्ते बन गया. इसके बाद, कथा में लीलावती और उसकी पुत्री कलावती का प्रसंग आता है, जहाँ कलावती द्वारा भगवान के प्रसाद का अपमान करने पर उसका पति नाव सहित डूब जाता है. अंत में क्षमा मांगने और सत्य का पालन करने पर सब कुछ ठीक हो जाता है. देखिए अच्छी बात.