अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा का तीसरा अध्याय सुनाया है. इसमें उल्कामुख राजा और साधु नाम के वैश्य की कथा है. वक्ता बताते हैं कि कैसे साधु बनिया ने संतान प्राप्ति के बाद कथा कराने का संकल्प लिया लेकिन उसे पूरा नहीं किया. 'साधु नाम का बनिया बड़ा कंजूस था, उसने सोचा पहले कर देंगे फिर बाद में संतान ना हुई तो.' संकल्प भूलने पर उसे राजा चंद्रकेतु के कारागार में दुख भोगना पड़ा. अंत में क्षमा मांगने पर भगवान की कृपा हुई. देखिए अच्छी बात.