scorecardresearch

Acchi Baat: भगवान विष्णु ने नारद जी को बताया कलयुग में सुखी रहने का रहस्य, देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान सत्यनारायण की कथा के महत्व और पहले अध्याय का वर्णन कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि कथा आती भी हो, तब भी उसे हनुमान जी की तरह धैर्यपूर्वक और श्रद्धा से सुनना चाहिए. कथा में बताया गया है कि कलयुग में मनुष्य के पास समय का अभाव होगा, इसलिए भगवान विष्णु ने नारद जी को एक सरल उपाय बताया है. भगवान विष्णु के अनुसार, सत्यनारायण व्रत का विधि-विधान से पालन करने से मनुष्य को सांसारिक सुख और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है.धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी समझाया कि भगवान ही परम सत्य हैं और बाकी सब मिथ्या है. देखिए अच्छी बात.