scorecardresearch

Acchi Baat: सत्यनारायण कथा का दूसरा अध्याय..देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सत्यनारायण भगवान के व्रत की महिमा और सही विधि का वर्णन किया है. उन्होंने आधुनिक उदाहरण देते हुए कहा, 'चार अंकों का फोर डिजिट का पासवर्ड है, तीन डिजिट बढ़िया डालो एक डिजिट गड़बड़ डाल दो तो क्या पासवर्ड का लॉक खुलेगा?' वक्ता के अनुसार, व्रत का पूर्ण फल तभी मिलता है जब इसे 'गोधूलि बेला' (सायंकाल) में पूरे विधि-विधान से किया जाए. कथा में काशी के एक निर्धन ब्राह्मण और एक लकड़हारे का प्रसंग सुनाया गया, जिन्होंने संकल्प लेकर व्रत किया और अपार धन-संपदा प्राप्त की. उन्होंने प्रसाद के लिए गेहूं के आटे, केले, शक्कर और दूध के महत्व पर भी जोर दिया और बताया कि सत्य के मार्ग पर चलना ही इस व्रत का मूल उद्देश्य है. देखिए अच्छी बात.