scorecardresearch

Acchi Baat: सियाराम के नाम से चलता है जीवन, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में सुंदरकांड के पांच चमत्कारी फायदों पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें राम भक्ति की प्राप्ति और संकटों का निवारण शामिल है. बताया गया कि कैसे हनुमान जी ने वानरों, माता जानकी और स्वयं भगवान राम के संकटों को दूर किया, यह दर्शाता है कि जब भगवान पर भी विपत्ति आती है, तो वे हनुमान जी को पुकारते हैं. वक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि भक्ति के बिना जीवन का कोई महत्व नहीं है, जैसे पानी के बिना नदी का. आधुनिक समाज की आलोचना करते हुए कहा गया कि "आदमी ही आदमी को काट रहा है कि हमारे जहर की जरूरत ही नहीं है." देखिए अच्छी बात.