अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की महिमा और सुंदरकांड के महत्व पर प्रकाश डाल रहे हैं. बताया गया है कि सुंदरकांड के पाठ से पांच प्रकार के फल प्राप्त होते हैं, जिनमें राम भक्ति और संकटों का निवारण प्रमुख है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "हम लोगों पर विपत्ति आती है तो हम लोग भगवान को पुकारते हैं लेकिन भगवान पर जब विपत्ति आती है तो वो हनुमान को पुकारते हैं." देखिए अच्छी बात.