अच्छी बात के इस एपिसोड में सुंदरकांड के महत्व पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें बताया गया है कि इसके पाठ से पांच प्रकार के फल प्राप्त होते हैं. पहला, राम जी की भक्ति की प्राप्ति होती है. दूसरा, यह संकट निवारण का कांड है, जिसने वानरों, माता जानकी और स्वयं राम जी के संकट दूर किए. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि, "भगवान पर जब विपत्ति आती है तो वो हनुमान को पुकारना हैं." तीसरा, सुंदरकांड नकारात्मक शक्तियों का निवारण करता है और चौथा, यह आत्मविश्वास से भरता है. पांचवीं बात, सुंदरकांड लक्ष्य पर केंद्रित होना सिखाता है. प्रवचन में जीवन में भक्ति और संस्कारों के महत्व पर भी जोर दिया गया, यह बताया गया कि इंसानियत और भगवान की भक्ति के बिना जीवन व्यर्थ है.