अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामचरितमानस के पांचवें सोपान, सुंदरकांड की महिंमा बताते हैं. इस धार्मिक खंड में पवनपुत्र हनुमान जी की लंका यात्रा, लंकिनी वध, और विभीषण के साथ उनके संवाद का विस्तृत वर्णन किया गया है. इसके साथ ही, यह पाठ अशोक वाटिका में माता सीता के दर्शन और हनुमान जी द्वारा उन्हें प्रभु श्री राम की मुद्रिका देने के भावुक क्षणों को भी रेखांकित करता है. सुंदरकांड का पाठ विशेष रूप से संकटों के निवारण और मानसिक शांति के लिए किया जाता है. इस वीडियो में 'दीन दयाल बिरिदु संभारी' जैसी प्रसिद्ध चौपाइयों का गायन शामिल है, जो हनुमान जी के बल, बुद्धि और भक्ति का गुणगान करती हैं. यह प्रस्तुति दर्शकों को भक्ति भाव से जोड़ने और सनातन धर्म के मूल्यों को समझने का अवसर प्रदान करती है.