scorecardresearch

Acchi Baat: भक्ति की शक्ति से होगा कल्याण, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में देवर्षि नारद और भगवान विष्णु के बीच हुए एक अद्भुत प्रसंग का वर्णन है. जब कामदेव को जीतने के बाद अहंकारी हुए नारद मुनि, राजा शीलनिधि की पुत्री विश्वमोहिनी पर मोहित हो गए, तो उन्होंने भगवान विष्णु से उनका सुंदर रूप मांग लिया. विष्णु ने अपनी माया से नारद का शरीर तो सुंदर बना दिया पर उनका मुँह बंदर का बना दिया. नारद ने श्राप देते हुए कहा, 'जिस प्रकार तुमने हमारा मुख बंदर का बनाया, जाओ, हमारा श्राप है, तुम्हारी सहायता बंदर ही करेंगे और जैसे नारी के विरह में हमें दुख मिला, तुमको भी नारी के विरह में दुख मिलेगा'. स्वयंवर में उपहास का पात्र बने नारद ने क्रोध में विष्णु को श्राप दिया, जिसके फलस्वरूप भगवान को राम अवतार में पत्नी सीता का वियोग सहना पड़ा और वानरों की सहायता लेनी पड़ी. बाद में, भगवान ने अपनी माया हटा ली, जिससे नारद को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने क्षमा मांगी. देखिए अच्छी बात.