scorecardresearch

Acchi Baat: भक्ति रस में डूब जाने से होगा कल्याण, देखिए अच्छी बात धीरेंद् शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि जीवन में सम्मान प्राप्त करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. व्यर्थ की सोच, व्यर्थ की बातें और व्यर्थ की वस्तुओं की परवाह न करने का सुझाव दिया. दूसरों को दिखाने के लिए झूठ बोलने और उसे छिपाने के लिए और झूठ बोलने से बचने की बात कही गई है. किसी भी व्यक्ति को प्रभाव से नहीं, बल्कि स्वभाव से अपना बनाने पर जोर दिया गया है, क्योंकि स्वभाव से बने संबंध जीवन भर रहते हैं. कल की चिंता न करने और बीते हुए कल के बारे में न सोचने की सलाह दी गई है, बल्कि वर्तमान का आनंद लेने को कहा गया है. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि भक्ति रस में डूब जाने से होगा कल्याण. देखिए अच्छी बात धीरेंद् शास्त्री के साथ.