अच्छी बात का ये एपिसोड हनुमान जी के महत्व पर केंद्रित है, जिन्हें 'मंगलमूर्ति मारुति नंदन' कहा गया है. कथा में बताया गया है कि हनुमान जी मंगल करते हैं और अमंगल हरते हैं. जिस प्रकार खारे पानी को खाली करके मीठा पानी भरा जाता है, उसी तरह मन से कुविचारों को निकालकर सुविचारों को भरना आवश्यक है. यह कार्य कथा श्रवण से संभव होता है. स्कंद पुराण के अनुसार, हनुमान जी का जन्म मंगल के दिन हुआ था, जो उनके मंगलकारी स्वरूप को दर्शाता है. कथा में जीवन के पांच सूत्र भी बताए गए हैं. कथा तनाव मिटाकर भगवान से जोड़ती है, युवाओं को वृद्धों के अनुभव सुनने चाहिए. अपने बल पर चलने के बजाय बजरंगबली के बल पर चलने से जीवन पार होता है.