scorecardresearch

Acchi Baat: मन की शांति से मिलेंगे भगवान, अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जीवन के महत्वपूर्ण सूत्रों पर प्रकाश डाला है. कथा का सूत्र था 'खुले रहो, खिले रहो, पर दिमाग से खाली रहो' और 'व्यस्त रहो, पर मस्त रहो'. बताया गया कि हनुमान जी मंगल मूरति मारुति नंदन हैं, जो अमंगल को हरते हैं और मंगल करते हैं. जैसे खारे पानी को खाली करके मीठा पानी भरा जाता है, वैसे ही दिमाग से कुविचारों को निकालकर सुविचारों को भरना चाहिए. इस कथा को 'डिटरजेंट' बताया गया, जो कुविचारों को दूर कर सुविचारों को स्थापित करती है. देखिए अच्छी बात.