scorecardresearch

Acchi Baat: राम नाम जपने से होगा कल्याण, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में 'ज़रा देर ठहरो श्याम' भजन की प्रस्तुति हुई, जिसमें गायक ने भगवान कृष्ण, श्याम और बालाजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. कार्यक्रम में गायक ने बार-बार दोहराया, 'अभी हम ने जी भर के देखा नहीं है.' इस दौरान श्रोता भी भक्ति भाव में डूबे नजर आए. भजन में वृंदावन का उल्लेख करते हुए उसे न भुलाने की बात कही गई, साथ ही एक स्थान पर अयोध्या का भी जिक्र आया. देखें अच्छी बात.