आज देश भर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि हनुमान जी साधु-संत के रक्षक हैं. वो सुंदरकांड की सुंदर गाथा सुना रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री बजरंगबली की कथा सुना रहे हैं. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.
Today Hanuman Jayanti is being celebrated across the country. Watch the Video to know more.