अक्षय कुमार हाल ही में केरल के गुरुवायुर मंदिर पहुंचे। बताया गया कि वे हेलिकॉप्टर से मंदिर पहुंचे और उनका हेलिकॉप्टर गुरुवायुर के श्री कृष्णा कॉलेज में उतरा। वीडियो में अक्षय कुमार पारंपरिक बुंडू पहने हुए दिखे। उन्होंने मंदिर की परंपरा के अनुसार दर्शन किए। अक्षय कुमार इन दिनों केरल में अपनी फिल्म 'हैवान' की शूटिंग कर रहे हैं। 'हैवान' साउथ एक्टर मोहनलाल की 2016 की हिट फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाएंगे।