scorecardresearch

Adi Guru Shankaracharya Statue: 8 वर्ष की आयु में आदि शंकराचार्य बन गए थे संन्यासी, लिख डाली थी कई ग्रंथ...जानिए महिमा

ओंकारेश्वर में विकसित किये जा रहे अद्वैत वेदांत के वैश्विक केंद्र का हिस्सा. प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में अद्वैत लोक का निर्माण. 33 एकड़ में अद्वैत लोक का प्रोजेक्ट. अद्वैत लोक नाम से संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना होगी. संग्रहालय में शंकराचार्य के जीवन दर्शन और सनातन धर्म पर वीथिकाएं और दीर्घाएं होंगी. यहां लेजर, लाइट, साउंड, वाटर शो के साथ ही शंकराचार्य के जीवन पर फिल्म और सृष्टि नाम का अद्वैत व्याख्या केंद्र होगा.

Advaita Narmada Vihar, Anna Kshetra, Shankar Kalagram will be the main attractions here. Advaita Vedanta Institute will have 4 research centers focusing on philosophy, science, social sciences and arts. The research centers have been named after four disciples of Shankaracharya. Along with a library and extension centre, there will also be a traditional Gurukul here.