पंचांग के मुताबिक 100 साल बाद बन रहे बुध आदित्य योग में करवा चौथ मनाया जाएगा यानि मंगल और बुध एक साथ विराजमान होंगे, उसकी वजह से बुध आदित्य योग बन रहा है, जो बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं इस दिन भर करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्ध और शिवयोग का संयोग भी बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया कार्य या पूजा. शुभ फल प्रदान करती है.
This time Vakratunda Sankashti Chaturthi will also be celebrated on the day of Karva Chauth. Karva Chauth is celebrated on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month. This year, Yechaturthi Tithi will start on 31st October at 10:42 pm.