देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश के आगर मालवा में भी इसकी रौनक दिखी. इस ख़ास मौके पर आगर मालवा के मोतिसागर तालाब के नजदीक बने विशाल चिंताहरण गणेश मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, और हर रोज बप्पा का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है. यहां हर दिन गजानन के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.