scorecardresearch

Akola Ganeshotsav: अकोला में बाप्पा की भक्ति के रंग!... लगाया गया 101 किलो मोदक का भोग

अकोला में गणेशोत्सव के दौरान बाप्पा की भक्ति के कई रंग देखने को मिले. मारवाड़ी प्रेस गणेशोत्सव पंडाल में भक्तों ने बाप्पा के लिए 56 भोग का प्रबंध किया. साथ ही, 101 किलो का विशाल मोदक भी अर्पित किया गया. यह गणेश मंडल पिछले 89 सालों से गणपति स्थापना करता आ रहा है. एक अन्य पंडाल में पारंपरिक सात सुरों और वाद्य परंपरा की झांकी बनाई गई. देखिए रिपोर्ट.