अक्षय तृतीया पर 17 साल बाद बने विशेष महासंयोग बन रहा है. क्या आपको इस बार सोना खरीदना चाहिए? सोना खरीदने की परंपरा पर विशेषज्ञों ने कहा कि 'धर्मपूर्वक अर्जित सोना' ही शुभ होता है, जिसमें भगवान का वास होता है. ऊंचे भावों के बीच सोना न खरीद पाने वालों के लिए चांदी, तांबा, पीतल या गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी जैसे विकल्प सुझाए गए. विभिन्न राशियों के लिए दान और खरीदारी के उपाय बताए गए, साथ ही बिना राशि जानकारी वालों के लिए भी जल, अन्न, पंखा, छाता दान करने की सलाह दी गई। कर्म और श्रद्धा के महत्व पर भी जोर दिया गया.