अक्षय तृतीया को सोना खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि इस तिथि का क्षय नहीं होता. मान्यता है कि इस दिन प्राप्त किया गया पुण्य फल या धन अक्षय रहता है, जिसका कभी क्षय नहीं होता. इस दिन सोना, चांदी, भवन, वाहन या अन्य संपत्ति खरीदने से धन और संपत्ति में अक्षय वृद्धि होती है, साथ ही जल और औषधि दान का भी विशेष महत्त्व है.